
इंडिया फ़र्स्ट ।
बीएसएनएल मोतिहारी में वैसे उपभोक्ता जिनका कनेक्शन भूमिगत केवल से था और जो कट चुका है अथवा लंबित बिल के कारण कट चुका है। वैसे उपभोक्ता विभाग द्वारा दिए जा रहे आकर्षक छूट के साथ कॉपर वायर से कनेक्शन को फाइबर टू होम एफटीटीएच कनेक्शन प्राप्त कर सकते है। वर्तमान में विभाग से कनेक्शन लेने पर छह माह तक प्रतिमाह रिचार्ज पर 100 रुपये तक की छूट दी जा रही है। उक्त बातें मंगलवार को बीएसएनएल ऑपरेशनल एरिया हेड हरेंद्र कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। कुमार ने बताया कि एफटीटीएच के इंस्टॉलेशन में भी विभाग द्वारा 90 प्रतिशत तक की छूट ग्राहकों को दी जा रही है। बताया कि जिन उपभोक्ताओं का पुराना लैंडलाइन नंबर है वे उसी नंबर को नई योजना के सर्विस में परिवर्तित करा सकते है। इसमें उपभोक्ताओं को हाई स्पीड इंटरनेट के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। बताया कि वर्तमान में 599 रुपये के प्लान में 60 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 3300 जीबी डाटा एवं अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी जा रही है। बताया कि नया सर्विस का लाभ मोतिहारी शहर के साथ-साथ घोड़ासहन, चिरैया, लखौरा, तुरकौलिया, ढाका में एयर के सुविधा के साथ एप डीटीएच कनेक्शन मुहैया कराई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस सर्विस को एयरफाइबर कहां जा रहा है। इसमें 499 रुपये के प्लान में 35 सौ जीबी डाटा के साथ 30 एमबीपीएस डाटा स्पीड मिल रही है। संचालन लेखा अधिकारी विकास कुमार ने किया। मौके पर एसडी एडमिन प्रमोद कुमार व एप डीटीएच नोडल ऑफिसर नरेंद्र कुमार उपस्थित थे।

indiafirst.online