विश्व आदिवासी दिवस पर BSP का शक्ति प्रदर्शन

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही आदिवासी दलित और अति पिछड़े वर्गों के साथ उत्पीड़न की घटनाओं के मामले पर आज भोपाल में बहुजन समाज पार्टी शक्ति प्रदर्शन करेगी इस कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और यूपी की पूर्व सीएम मायावती के भतीजे आकाश आनंद शामिल होंगे भोपाल के सेकंड स्टॉप स्थित अंबेडकर पार्क में प्रदेश भर के बीएसपी कार्यकर्ता एकत्रित होकर राजभवन की ओर कूच करेंगे।

12 बजे होगी जनसभा, अंबेडकर पार्क से राजभवन तक पैदल मार्च

दोपहर करीब 12:00 बजे अंबेडकर पार्क में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया जाएगा इस जनसभा को बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद राम जी गौतम प्रदेश प्रभारी मुकेश अहिरवार श्रीकांत और प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल, अवधेश प्रताप सिंह राठौर सहित तमाम नेता संबोधित करेंगे। इसके बाद पैदल राजभवन की ओर कूच करेंगे।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…