दिल्ली में मंदिर के पास मिला भैंस का कटा सिर

इंडिया फर्स्ट।

दिल्ली के वेलकम इलाके में एक मंदिर के बाहर सड़क पर शुक्रवार को भैंस का कटा हुआ सिर मिला। घटना के सिलसिले में दिल्ली के बाबरपुर निवासी दो आरोपियों अजीम (27) और 16 साल के एक लड़के को पकड़ लिया गया है।

डीसीपी ईस्ट जॉय टिर्की ने कहा, शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे एक कॉलर ने वेलकम पुलिस स्टेशन को सूचना दी कि यहां वेस्ट गोरखपार्क के नाला रोड स्थित मंदिर के बाहर सड़क पर भैंस का कटा हुआ सिर मिला है।

स्कूटर पर सवार दो लड़के भैंस का कटा हुआ सिर लेकर आए और मंदिर के बाहर फेंककर चले गए। डीसीपी ने बताया कि कटे हुए सिर को तुरंत पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और घटनास्थल से हटा दिया। पुलिस ने लोगों से इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी तरह की अफवाहें न फैलाने की बात कही।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…