सीधी में बल्कर ने यात्री बस को टक्कर मारी 40 घायल

इंडिया फर्स्ट। सीधी।

सीधी में बल्कर ने यात्री बस को टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार करीब 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। इनमें 27 की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल सीधी और कुछ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में भर्ती किया गया है। फिलहाल किसी की मौत की सूचना नहीं है। हादसा शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे बढ़ाऊरा शिव मंदिर के पास हुआ। गौतम बस सर्विस की बस (एमपी 19 पी 0563) सतना से सिंगरौली की तरफ जा रही थी।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा

अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा शिप टक…