100 से 250 रु तक कम हो सकता है बसों का किराया

इंडिया फ़र्स्ट ।

पेट्रोल डीजल के दाम घटने के बाद लोगों को महंगाई से राहत मिली है। इसी के साथ अब जल्द ही बसों का किराया भी कम किया जाएगा। बस संचालकों ने इंटर स्टेट बसों के किराया में कमी के लिए मंजूरी दी है। जिसके बाद अब नया रेट तैयार किया जा रहा है।

संभावना जताई जा रही है कि बसों का किराया 5 से 10% तक कम हो सकता है। यानी यात्रियों को 100 से 250 रुपए कम देने होंगे। आपको बता दें कि किराया कम करने के लिए बस ऑपरेटर तैयार हैं। जब डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई थी तब बस संचालकों ने फ्लेक्सी के हिसाब से किराया में बढ़ोतरी की थी। वहीं अब दाम में कमी के बाद किराया में कमी होगी।

महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, यूपी के यात्रियों को कम किराया का फायदा मिलेगा। मध्यप्रदेश के अंदर चलने वाली बसों का किराया फिलहाल अभी कम नहीं होगा।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

भोजपुर में बैंक में 15 लाख की डकैती

इंडिया फर्स्ट |भोजपुर |  एसपी समेत 150 पुलिस वाले राइफल-पिस्टल लेकर पहुंचे, सरेंडर-सरेंडर …