हरीश रावत के बयान पर कैप्‍टन अमरिंदर ने किया पलटवार

इंडिया फ़र्स्‍ट ब्‍यूरों। पंजाब की सियासत में मनाने और बयानों का दौर लगातार जारी है, पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत के बयान पर कैप्‍टन अमरिंदर ने पलटवार करते हुये कहा है कि मै रावत के काम, व्‍यवहार को समझ नहीं पाया, साथ ही हरीश रावत के लगाए हुये आरोपों को कैप्‍टन नकार दिया है,

read more:पंजाब में अपने कैप्टन को खोना नहीं चाहती कांग्रेस, रावत बोले- पार्टी ने नहीं किया अपमान, अपने बयान पर फिर करें विचार

कैप्‍टन ने कहा कि कुछ महीनों से मुझपर वफादारी का दबाव था और पार्टी सिद्धू को लगातार तानाशाही की ईजाजत दिये जा रही थी जबकि पार्टी आलाकमान पर सिद्धू दबाब बनाते है ,मैं जब तक जनता के बीच रहा मैनें अपने किये हुये वादे 90 प्रतिशत पूरे कियें.Indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…