कैप्टन अमरिंदर ने अपनी नई पार्टी के नाम का किया ऐलान, कांग्रेस से दिया इस्तीफा

इंडिया फ़र्स्ट ।

लंबे समय से नाराज चल रहे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आखिरकार मंगलवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस से इस्तीफा देने के साथ ही कैप्टन ने अपनी नई पार्टी का ऐलान भी कर दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी को 7 पेज का इस्तीफा भेजा है. कैप्टन अमरिंदर ने अपने इस्तीफे में कांग्रेस आलाकमान की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले पर चिंता व्यक्त की है और सोनिया गांधी को लिखा है कि एक दिन कांग्रेस आलाकमान को अपने इस फैसले पर पछताना पड़ेगा.

साथ ही 7 पन्नों की अपनी चिट्ठी में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के साथ अपने कई सालों के जुड़ाव और मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए पंजाब के हित में किए गए कामों का लेखा-जोखा भी पेश किया है.

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अपनी नई पार्टी के नाम भी ऐलान कर दिया है. उनकी नई पार्टी का नाम होगा पंजाब लोक कांग्रेस.

चुनाव आयोग के पास पंजीकरण के लिए लंबित 

लंबे इंतजार को खत्म करते हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज मंगलवार को अपनी नई पार्टी के नाम का खुलासा करते हुए पंजाब लोक कांग्रेस बताया. पार्टी का पंजीकरण चुनाव आयोग के पास अनुमोदन के लिए लंबित है.

इसका खुलासा करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि चूंकि उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह अपनी पार्टी बनाएंगे, इसलिए उनके वकीलों की टीम इस प्रक्रिया पर काम कर रही है और उन्होंने चुनाव आयोग में पंजीकरण के लिए आवेदन किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को प्रस्तावित नाम पंजाब लोक कांग्रेस पर कोई आपत्ति नहीं है.

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली | विपक्षी नेता ने भारत से विवाद पर कहा- देश को पड़ोसियों से अलग-…