ग्वालियर में नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े का मामला

इंडिया फर्स्ट। ग्वालियर (मप्र)

हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने नर्सिंग कॉलेजों में गड़बड़ी की जांच अब CBI (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन) को सौंपने के आदेश बुधवार को जारी किए हैं। नर्सिंग कॉलेजों की संबद्धता और मान्यता के मामले की जांच अब CBI करेगी। CBI को तीन महीने में पूरे मामले की जांच रिपोर्ट कोर्ट में सौंपने के लिए निर्देशित किया गया है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 5 जनवरी 2023 को रखी गई है।मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल ने प्रदेश में सत्र 2019-20 में 520 कॉलेजों को संबद्धता दी थी। इन कॉलेज में ग्वालियर के 35 कॉलेज भी शामिल हैं। यह मध्य प्रदेश का बड़ा मामला है और हजारों छात्रों का भविष्य इनसे जुड़ा हुआ है। ऐसे में कोर्ट भी इस मामले को लेकर काफी गंभीर नजर आया है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…