इंडिया फ़र्स्ट । ऑडियो–चैट (Audio chat) पर आधारित सोशल नेटवर्किंग ऐप क्लब हाउस(Clubhouse) का एंड्राइड पर आने का लंबे समय से इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए यह अच्छी खबर है. आखिरकार Clubhouse ने इसकी एंड्राइड पर टेस्टिंग शुरू कर दी है. फिलहाल कुछ सिलेक्टेड यूजर्स के साथ इसे टेस्ट किया जा रहा है पर उम्मीद की जा रही है कि यह जल्द ही प्ले स्टोर पर एंड्राइड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा. यह ऐप फरवरी 2021 में अचानक उस वक्त पूरी दुनिया में चर्चा में आया था जब इसके यूजर्स 1500 से बढ़कर सीधे 2 करोड़ …