गुजरांवाला शहर (Pakistan’s Gujranwala) के कमिश्नर जुल्फिकार घुमन ने कुत्ते के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई और ‘हाउस-टु-हाउस सर्च’ की मांग की. जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई. इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) में एक कुत्ते को पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी तलाश रहे हैं. दरअसल, गुजरांवाला शहर के कमिश्नर जुल्फिकार घुमन का कुत्ता मंगलवार को लापता हो गया. जिसके बाद उन्होंने अपने …