मध्य प्रदेश का दतिया जिला उन बड़े शहरों में शुमार हो गया है जहां मेडिकल कॉलेज होगा..जी हां सूबे में दतिया जिले को मेड्कल कॉलेज की मान्यता मिल गई है…और ये सब संभव हुआ है जनसंपर्क मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के प्रयासों से Share on: WhatsApp
मध्य प्रदेश का दतिया जिला उन बड़े शहरों में शुमार हो गया है जहां मेडिकल कॉलेज होगा..जी हां सूबे में दतिया जिले को मेड्कल कॉलेज की मान्यता मिल गई है…और ये सब संभव हुआ है जनसंपर्क मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के प्रयासों से Share on: WhatsApp
बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के चामराजनगर जिले में रैली को संबोधित करते हुए कहा, कर्नाटक में बीजेपी की हवा नहीं आंधी चल रही है. उन्होंने कहा कि आपकी तपस्या बेकार नहीं जाएगी…पीएम मोदी ने इस रैली में राहुल गांधी पर जमकर हल्ला बोला Share on: WhatsApp
प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष कमलनाथ भोपाल आए तो कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा…भोपाल एयर पोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया…कमलनाथ के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे Share on: WhatsApp
चुनाव से पहले मतदाताओं की नब्ज टटोलने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी अपने नेताओं और पदाधिकारियों का सर्वे कराकर उनका दमखम परख रही है यही वजह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ ऐलान कर दिया है कि इस बार बीजेपी हारने वालों पर किसी भी कीमत पर दांव नहीं लगाएगी www.indiafirst.online Share on: WhatsApp
तालाबों को गहरा करने की मुहिम के बाद जलसंरक्षण के क्षेत्र मे एक और कदम आगे बढ़ाते हुए शिवराज सरकार ने नदियों के गहरीकरण का अभियान शुरू किया है जिसकी शुरूआत खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोलांस नदी में श्रमदान कर की Share on: WhatsApp
Phone: 0755-7967937
Mobile: +91- 9343657241
Email: info@indiafirst.online, indiafirstnewstv@gmail.com