कोचिंग की आड़ में फर्जी मार्कशीट बनाकर बेचने वाले पकड़ाए

इंडिया फर्स्ट । इंदौर।

दिल्ली ,बिहार ,पंजाब ,राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों की यूनिवर्सिटी के नाम पर फर्जी मार्कशीट बनाकर युवाओं से करोड़ों की धोखाधड़ी में विजय नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। इंदौर, उज्जैन के आरोपी फर्जी मार्कशीट और सर्टिफिकेट बनाकर युवाओं को बेचते थे। पीड़िता की शिकायत पर जांच हुई तो आरोपियों की पोल खुल गई। आरोपी दिनेश (41) निवासी गणेश धाम कॉलोनी, खंडवा रोड और मनीष राठौर निवासी उज्जैन को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि आरोपी दिनेश पूर्व में फिजिक्स पढ़ाता था।


कोचिंग सेंटर की आड़ में युवाओं को परीक्षा दिलाने लगा। तिरोल के पास से टीम ने 50-60 फर्जी मार्कशीट बरामद की है।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…