
इंडिया फर्स्ट। पटना।
राजद एमएलसी और लालू यादव के करीबी सुनील कुमार सिंह (sunil kumar singh) के आवास पर सीबीआई ने छापा मारा है। राजद एमएलसी(RJD MLC ) और लालू यादव के करीबी सुनील कुमार सिंह के आवास पर सीबीआई ने छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई के अधिकारी उनके आवास की तलाशी ले रहे हैं। बता दें, सुनील कुमार सिंह बिस्कोमान के अध्यक्ष भी हैं। सुनील कुमार सिंह के आवास के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई है।
फ्लोर टेस्ट से पहले रेड
बिहार और झारखंड में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और ED ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने जॉब के बदले जमीन मामले में पटना में RJD एमएलसी सुनील सिंह के यहां छापेमारी की है. इसके अलावा झारखंड के रांची में अवैध खनन और जबरन वसूली के मामले में छापेमारी हुई है. ये छापे प्रेम प्रकाश से जुड़े ठिकानों पर बताए जा रहे हैं. बिहार में RJD नेता यहां सीबीआई की छापेमारी ऐसे वक्त पर हुई, जब बुधवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है. indiafirst.online