CG Bulletin 2 November | India First News

कथित सैक्स सीडी कांड में, आक्रामक रुख अपनाएगी कांग्रेस…प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने रायपुर पहुंचकर बनाई रणनीति….मंत्री राजेश मूणत के इस्तीफे के लिए कांग्रेस बनायेगी दबाव । स्कूलो के बाद अब सरकारी दफ्तरो के सामने से भी हटेंगे पान ठेले….रायपुर कलैक्टर ने दिये सख्ती के निर्देश…स्वच्छ भारत अभियान के तहत फैसला । और….एक अपचारी बालक की  हत्या के बाद….दुर्ग का बाल संप्रेषण गृह छावनी में हुआ तब्दील…..मंगलवार को दो गुटो में  हुआ था संघर्ष । छत्तीसगढ़ कांग्रेस, मंत्री राजेश मूणत की कथित सीडी कांड में आक्रामक रुख अख्तियार करेगी। रायपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने इस मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है ।  पार्टी, इस मुद्दे पर सड़को पर भी आंदोलन छेड़ेगी और मंत्री राजेश मूणत के इस्तीफे का भी दबाव बनायेगी। गौरतलब है कि, रमन सरकार ने इस सीडी को फर्जी क़रार दिया है और इस मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को घेरने की रणनीति बनाई है । रायपुर में स्कूलो के बाहर से पान ठेले की गुमठिया हटाने के बाद…रायपुर कलैक्टर ने अब ..सरकारी दफ्तरो के बाहर से भी पान ठेलो को हटाने की तैयारी कर ली है । इसके लिए बाकायदा, एसडीएम को जिम्मेदारी सौपी गई है। गौरतलब है कि रायपुर कलैक्टोरेट का हाल ही में करीब तीस लाख रुपए खर्च कर रिनोवेशन करवाया गया था। लेकिन पान गुटखे की पीक के चलते…सरकारी दफ्तरो के कोने गंदे हो चले है। ये ही हाल, शहर के दूसरे सरकारी दफ्तरो का भी है। हालांकि स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाई जा रही इस मुहिम का फायदा तब ही हो सकेगा, जब सरकारी अधिकारी खुद, इस लत से खुद को दूर रख सकेंगे ।  दुर्ग के बाल संप्रेषण गृह में मंगलवार देर शाम, दो गुटो में हुए बलवे में, एक अपचारी बालक की मौत हो गई है ।  इस घटना के बाद से, संप्रेषण गृह को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सत्रह वर्षीय मृतक की मौत, झगड़े में आई गंभीर चोट के चलते हुई है। इस घटना में प्रशासनिक लापरवाही के पहलू की भी जांच की जा सकती है ।

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…