पीएफआई के 22 सदस्यों पर आरोप तय, देश में खलीफा हुकूमत लाने का था मंसूबा

इंडिया फर्स्ट | भोपाल | 

शहरों, कस्बों और गांवों में यूनिट तैयार कर वर्ग विशेष के लोगों में जिहादी मानसिकता फैलाना और देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के मामले में प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के मप्र से पकड़े गए 22 सदस्यों पर आरोप तय हो गए हैं। भोपाल की विशेष एनआईए कोर्ट में अभियोजन पक्ष के वकीलों की ओर से आरोप-पत्र पेश किया गया है।

एटीएस समेत निया की जांच में खुलासा हुआ की पीएफआई के सदस्यों ने 2047 तक देश में खलीफा का शासन लाने का मंसूबा बनाया था देश विरोधी गतिविधियों के चलते केंद्र सरकार ने सितंबर 2022 में पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया था इसके बाद अलग-अलग राज्यों समेत मध्य प्रदेश में संगठन के सदस्यों के खिलाफ छापा मार कार्रवाई की थी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शिवपुरी समेत मालवा निर्माण के कई शहरों में की गई कार्रवाई में पीएफआई के 22 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया | indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

भोजपुर में बैंक में 15 लाख की डकैती

इंडिया फर्स्ट |भोजपुर |  एसपी समेत 150 पुलिस वाले राइफल-पिस्टल लेकर पहुंचे, सरेंडर-सरेंडर …