आर्यन-रिया ड्रग्स केस से सबक, लाखों खर्च कर WhatsApp चैट डिलीट कराने की होड़, जानें क्या है तरीका?

इंडिया फ़र्स्ट ।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स मामले में फंसने के बाद उनकी व्हाट्सऐप चैट्स से कई बड़े खुलासे हुए. हाई-प्रोफाइल बॉलीवुड मामलों में व्हाट्सएप चैट के लीक होने के बाद लोगों में काफी डर देखा गया. इन सभी चीजों के सामने आने के बाद अब भारत के कई मोबाइल कम्युनिटी के लोग डिवाइस-क्लीनअप सेवाओं के लिए निजी फॉरेंसिक विशेषज्ञों को काम पर रख रहे हैं.

यूजर्स को जबसे पता चला है कि लॉ इन्फोर्समेंट हाई- टेक टूल से लैस है, जो हैंडसेट और कंप्यूटर्स से डिलीट हो चुके डाटा को भी दोबारा से हासिल कर सकता है. इसके बाद से कई प्राइवेट डिजिटल लेबोरेटरीज अवांछित डेटा को पर्ज करने में लगी हुई हैं.

फॉरेंसिक तौर पर डाटा को डिलीट करना

कई निजी लैब जिन्हें इंडिया टुडे ने मुंबई के फाइनेंशियल हब में चेक किया है, उन्होंने यह स्वीकारा है कि उन्हें सेल फोन, हार्ड ड्राइव और रिमोट बैकअप को फॉरेंसिक रूप से फॉर्मेट करने के लिए ग्राहकों से रिक्वेस्ट मिल रही हैॉ, जिससे सिलेक्टेड डाटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा और फिर उसे रिकवर नहीं किया जा सकेगा.

2 लाख रुपये में एक फोन होता है क्लीन 

एक लीडिंग प्राइवेट फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने खुलासा किया है कि उनकी टीम जो पहले इंवेस्टिगेटर्स के साथ काम कर चुकी है, वो अब ग्राहकों को क्लीनअप सर्विस ऑफर कर रही है, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री भी शामिल है. उनकी लैब एक फोन की डीप क्लीनिंग के लिए लगभग 2 लाख रुपये चार्ज करेगी.

फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने कहा- फ़ोन फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं के निदेशालय के पास भेजे जाते हैं. मेरे एक्सपर्ट्स उनके साथ काम करते हैं. उन्हें इंटरनल सिस्टम की जानकारी होती है. उन्होंने आगे कहा- हम सब कुछ चेक करेंगे. हम जांच करेंगे कि क्या दोबारा प्राप्त किया जा सकता है. हम देखेंगे कि डिलीट हुआ कंटेंट सच में डिलीट हो गया है या दोबारा प्राप्त किया जा सकता है. इसकी जांच करना जरूरी है. यह एक सिस्टम और प्रोसेस है.

उन्होंने यह भी कहा- हम इस बारे में कॉन्फिडेंट हैं, क्योंकि हम फिल्म इंडस्ट्री के लिए काम कर चुके हैं. हम क्लाइंट्स के नाम नहीं बता सकते हैं. डिलीट हो चुके कंटेंट को दोबारा रिकवर नहीं किया जा सकता है. इसे wiping कहते हैं.

एक्सपर्ट्स ने अपने ग्राहकों को अपने फोन से सभी डाटा डिलीट करने के बजाय सिर्फ चुनिंदा ऐप्स को डिलीट करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा- ”मैं फोन को पूरी तरह से साफ करने का सुझाव नहीं दूंगी, क्योंकि इससे निश्चित रूप से संदेह पैदा होगा. बल्कि, हम टेलीग्राम, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, मैसेंजर और दूसरी एडवांस्ड एप्लिकेशन से कंट्रोवर्शियल चैट्स हटाएंगे.

हाई प्रोफाइल क्लाइंट्स

मुंबई के एक दूसरे प्राइवेट लैब के एक्सपर्ट्स ने बताया कि वो ऐसे लोगों को फोन की डीप क्लीन सर्विस ऑफर कर रहे हैं, जिनपर कोर्ट केसेस चल रहे हैं. उनका लैब एक हैंडसेट का 12 हजार और प्रति एप्लिकेशन के 6 हजार रुपये चार्ज करता है.

उन्होंने कहा- हमें ऐसे क्लाइंट्स मिल रहे हैं, जो कोर्ट केस में फंसे हुए हैं. वो अपनी डिवाइस क्लीनअप कराना चाहते हैं, ताकि डाटा रिकवर नहीं किया जा सके. हम इस तरह से डिलीट करते हैं, जिससे वो डाटा दोबारा रिकवर नहीं किया जा सकता है.

उन्होंने बताया- एक रिकवरी टूल है, जिसका इस्तेमाल केंद्रीय, राज्य, सीबीआई, भारतीय और यहां तक कि अमेरिकी फोरेंसिक लेबोरट्रीज द्वारा किया जाता है. यह सबसे बेस्ट टूल है, जिसका उपयोग डाटा रिकवरी के लिए किया जाता है. लेकिन हमने एक ऐसी प्रक्रिया विकसित की है जो रिकवरी प्रोसेस को न्यूट्रलाइज कर देती है. हम एक्सपेरिमेंट्स कर चुके हैं और हमने एक (काउंटर) टूल विकसित किया है, जो किसी भी रिकवरी अटेंप्ट को फेल कर देगा, भले ही वह दस बार किया गया हो.

उन्होंने आगे कहा- हम अपना काम पूरी कॉन्फिडेंशियल्टी के साथ करते हैं. यूजर्स का डेटा किसी के साथ भी शेयर नहीं किया जाता है. उन्होंने यह भी दावा किया कि जिस डाटा को उनकी लैब डिलीट करती है उसे कोई भी सरकारी एजेंसी रिकवर नहीं कर सकती हैं.

ड्रग्स केस में फंस रहे सेलेब्स 

पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की जांच के सिलसिले में जब एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सएप चैट को एक्सेस किया था, उसके बाद से पूरी इंड्स्ट्री में डर का माहौल था. वहीं अब आर्यन खान के ड्रग्स केस में भी एनसीबी को उनकी चैट्स से कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है. आर्यन खान के साथ ड्रग्स को लेकर अनन्या की चैट सामने आने के बाद वो भी सवालों के घेरे में आ गई हैं.

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की सुरक्षा बढ़ाई गई ,Y के बाद अब मिली Y + सुरक्षा

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री को धमकी मिलने के बाद उनके घर की…