12वीं बायोलॉजी में छतरपुर के विकास स्टेट टॉपर

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। भोपाल। MP बोर्ड 12वीं के नतीजे आ गए हैं। रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 55.28% रहा। प्राइवेट छात्र-छात्राओं का रिजल्ट 18.15% रहा। बायोलॉजी (साइंस ग्रुप) में छतरपुर के विकास द्विवेदी ने स्टेट टॉप किया है। आर्ट्स में छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा की मौली नेमा अव्वल रहीं। मैथ्स-साइंस ग्रुप में नर्मदापुरम के नारायण शर्मा ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान पाया। कॉमर्स ग्रुप में फर्स्ट पांच टॉपर रहे।

MPBSE मुख्यालय भोपाल में नतीजे जारी करते हुए स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा, कोरोना की वजह से 10th में प्रमोशन देने का निर्णय गलत रहा, इसलिए 12वीं का परिणाम पिछले साल की तुलना में ठीक नहीं रहा। फेल हुए बच्चों को फिर मौका मिलेगा। वे जून में ‘रुक जाना नहीं योजना’ के तहत परीक्षा दे सकेंगे।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…