छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: गैस सिलेंडर से भरे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, पिता-पुत्र की मौत, बहु की हालत गंभीर

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में लगातार हादसे की खबरें सामने आ रही है। इधर बलौदाबाजार में बाइक सवार पिता पुत्र की मौत हो गई। हादसे में बहु को गंभीर चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार हादसा पलारी थाना क्षेत्र के खरतोरा के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार पिता पुत्र और बहु तीनों पैतृक गांव से रायपुर लौट रहे थे। इस दौरान गैस सिलेंडर से भरे खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई।
जोरदार टक्कर में पिता-पुत्र की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल महिला को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। पलारी पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…