Chhattisgarh Municipal election 2021 Result : निकाय चुनाव में कांग्रेस का दबदबा

इंडिया फ़र्स्ट ।

Chhattisgarh Municipal election 2021 Result:  जिले के चार नगरीय निकायों के 171 वार्डों के लिए 20 दिसंबर को मतदान हुआ. विभिन्न निकायों के 15 वार्डों में उपचुनाव के लिए भी मतदान हुआ. वोटिंग तीन नगर निगम, तीन नगर पालिका और सात नगर पंचायतों के लिए हुई. नगरीय निकाय निर्वाचन-2021 के तहत 15 नगरीय निकायों में चुनाव हुए, जिसमें 4 नगर निगम भिलाई, भिलाई-चरौदा, रिसाली और बिरगांव, 5 नगर पालिका में बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, सांरगढ़, जामुल, खैरागढ़ और 6 नगर पंचायतों में प्रेमनगर, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपटटनम और मारो थे.

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के 15 निकायों में वोटों की गिनती जारी है। भैरमगढ़ नगर पंचायत में कांग्रेस ने पहली जीत दर्ज कर ली है।  कांग्रेस ने 15 वार्डों में 12 वार्डों में जीत हासिल की है। वहीं बीजेपी ने 3 वार्ड में ही जीत हासिल की है।

बीरगांव-  BJP प्रत्याशियों ने मत पेटी खुलने का आरोप लगाया है। वार्ड क्रमांक 11 का मत पेटी खुलने का आरोप लगाया है। वहीं रिटर्निंग ऑफिसर की माने तो मत पेटी खुला नहीं, स्क्रू ढीला था। बीरगांव के कांग्रेस प्रत्याशियों ने कहा..बीरगांव में भाजपा की हार हो रही है.इसलिए भाजपा प्रत्याशी बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।

रिसाली- नगर निगम मतगणना व्यवस्था के खिलाफ नाराजगी। कलेक्टर के उपस्थित में स्ट्रांग रूम खोला गया। मतपेटियां कमरो में ले जाया जा रहा है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…