
इंडिया फर्स्ट। बिलासपुर। वुमंस प्रीमियर लीग के लिए महिला क्रिकेटर्स का ऑक्शन 13 फरवरी को होगा। इसमें छत्तीसगढ़ के 30 महिला क्रिकेटर्स ने नामिनेशन किया और तीन शार्ट लिस्ट हो गई हैं। खास बात ये है कि तीनों ही खिलाड़ी बिलासपुर से हैं और इनका चयन लगभग तय माना जा रहा है। इनमें सबसे कम उम्र 17 साल की खिलाड़ी हैं ऐश्वर्या सिंह, जो बारहवीं क्लास में पढ़ती हैं।
ऐश्वर्या प्रीमियर लीग ही नहीं। बल्कि, नेशनल टीम में भी शामिल होने का माद्दा रखती हैं, तभी तो उसका नाम इंडियन टीम की सिलेक्शन लिस्ट भी आ गया था। लेकिन, सिलेक्शन नहीं हो पाया। फिर भी ऐश्वर्या हार नहीं मानी हैं, वह आगे भी इंडियन वुमन टीम में शामिल होकर अब वर्ल्ड कप खेलना चाहती हैं।
indiafirst.online