छत्तीसगढ़ में कुछ बड़ा होने वाला है … ??

रायपुर : विधायक बृहस्पति सिंह और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को विधानसभा के मॉनसून सत्र में मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुलकर अपनी बात की। उन्होंने कहा कि अब बहुत हुआ मैं भी एक इंसान हूं, आपके कहने के बाद सीएम ने हमें बुलाया चर्चाएं हुई। मेरी स्थिति ऐसी है कि जब तक शासन के स्तर पर कोई जवाब नहीं आता। मैं इस सदन पर बैठने योग्य अपने आप को नहीं समझता। इतना कहते हुए मंत्री टीएस सिंहदेव सदन छोड़कर बाहर निकल गए। इस घटना के बाद सीएम के कक्ष में मंत्रियों की आपात बैठक बुलाई गई है।बता दें कि छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पस सिंह ने सीधे तौर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि महाराजा हैं वो कुछ भी कर सकते हैं। वो मेरी भी हत्या करा सकते हैं। दरअसल, शनिवार की रात को विधायक बृहस्पत सिंह के काफिले पर हमला हुआ था, जिसके बाद से राजनीतिक में घमासान मचा हुआ है। इस बीच रविवार शाम बृहस्पत सिंह के सामने आए इस बड़े बयान के बाद जरूर छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक हलचल मची हुई है। सदन के बाहर और बंगले में भी मीडिया कर्मियों ने उनसे बातचीत करने की कोशिश, लेकिन उन्होंने किसी से भी कोई बात नहीं की.  अब टीएस सिंहदेव के बंगले के बाद मीडियाकर्मियों का जमावड़ा है और सभी को उम्मीद है कि बाबा बाहर आकर मीडिया से बात करेंगे. जानकारी के मुताबिक बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय अंदर मौजूद है.वहीं 10 मिनट स्थगित रहने के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई और फिर सदन में हंगामा जारी है. वहीं बृहस्पति सिंह मामले में विपक्षी सदस्यों ने सदन की कमेटी बनाकर जांच की मांग की और  विपक्षी सदस्य गर्भगृह उतरे.

  • BIG BREAKING :
    *रायपुर - मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान .
    *मैं इस सदन में अपने आप को बैठने योग्य नहीं समझता
    *अब बहुत हुआ मैं भी एक इंसान हूँ.
    *आपके कहने के बाद मुख्यमंत्री ने हमें बुलाया चर्चाएँ हुई
    *भावुक सिंहदेव सदन से बाहर निकले.
    *रमन सिंह - सरकार कटघरे में खड़ी है |

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…