भोपाल पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त तीन दिन तक करेंगे विधानसभा तैयारी की समीक्षा

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।

विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग की फुल बेंच सोमवार को भोपाल पहुंच गई है। राजा भोज एयरपोर्ट पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन और अन्य अफसरों की टीम ने फुल बेंच की अगवानी की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरुण गोयल 6 सितंबर तक भोपाल में रहकर चुनावी तैयारी की समीक्षा करेंगे।

MP Election 2023

मुख्य चुनाव आयुक्त और निर्वाचन आयुक्त आज सबसे पहले प्रदेश के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव तैयारी पर चर्चा करेंगे। इसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन द्वारा चुनावी व्यवस्था को लेकर चुनाव आयोग की फुल बेंच के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। बाद में मतदाता जागरूकता और स्वीप संबंधी गतिविधियों को लेकर चुनाव आयोग की टीम कार्यक्रमों में शामिल होगी। मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और एलपी के साथ जिलों में चुनाव व्यवस्थाओं की जानकारी ली जाएगी और चुनावी प्रेजेंटेशन होगा।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…