इंडिया फर्स्ट| भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने आज राजधानी के भारत भवन में आयोजित “हिंदी की व्यापकता एक विमर्श” में बोलते हुए कहा कि हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए उन्होंने की इम्प्रैशन की बात कहा हिंदी भाषा से भारतीय होते है प्रभावित ,
सांसद हिंदी भाषी प्रांत से आते थे और जब बोले तो शानदार फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते है पर भाषण देने में अंग्रेजी का उपयोग क्यों नही करते ..? शिवराज ने हिंदी को बढ़ावा देने और इस पर गौरव करने का आह्वान करते हुए अपना भाषण दिया। उन्होंने कहा कि मैं आपके सामने खड़ा हूँ। मैं दुनिया के कई देशों में गया हूँ, मुझे कहते हुए गर्व है मैं तो हिंदी में बोला। आपको केवल एक ट्रांस्लेटर ही तो चाहिए है। वह बोलेगा हमें बताएगा, हम बोलेंगे वह उन्हें बताएगा इसमें परेशानी क्या है? तुम्हारी भाषा पर तुम्हें गर्व है, हमारी भाषा पर हमें गर्व है।Comments are closed.
Check Also
शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी
इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…