असम आने वाले 10 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं करानी होगी कोविड-19 की जांच

इंडिया फ़र्स्ट ।

असम सरकार ने कोविड-19 का संपूर्ण टीकाकरण कराने वाले अभिभावकों के साथ राज्य में प्रवेश करने वाले 10 साल से कम उम्र के बच्चों के अनिवार्य कोविड-19 जांच के प्रावधान को समाप्त कर दिया है। सरकार की ओर से सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी गयी।

सरकार कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लेने वाले वयस्कों के लिए कोविड-19 जांच की अनिवार्यता को पहले ही समाप्त कर चुकी है।

असम के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग गोयल द्वारा जारी नवीनतम अधिसूचना में कहा गया है, “10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ-साथ कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक लेने वाले माता-पिता/ अभिभावक को असम में आने के लिए कोविड जांच की अनिवार्यता से छूट प्रदान की गयी है।” हालांकि, बच्चों के माता-पिता अथवा अभिभावक यदि चाहें तो पैसे देकर जांच करवा सकते हैं।

इससे पहले राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर असम आने वाले ऐसे सभी यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया था जो टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…