चीन में अब हफ्ते में 3 घंटे ही ऑनलाइन गेम खेल पाएंगे बच्चे

चीन में ऑनलाइन गेमिंग से बच्चों को दूर रखने के लिए नए नियम बनाए गए हैं. चीन के रेगुलेटर्स ने देश की गेम इंडस्ट्री पर कड़े नियमों के एक नए सेट का ऐलान किया है. चीन के नेशनल प्रेस एंड पब्लिकेशन एडमिनिस्ट्रेशन की नोटिस के अनुसार, चीन में 1 सितंबर से बच्चे शुक्रवार, सप्ताहांत और सार्वजनिक अवकाश के दिन सुबह 8 बजे से 9 बजे तक गेम खेल सकते हैं. इससे पहले 2019 में लागू प्रतिबंध के तहत बच्चों को रोजाना डेढ़ घंटे और सार्वजनिक अवकाश के दिन तीन घंटे तक गेम खेलने की अनुमति दी गई थी.
नए नियमों का उद्देश्य खेलों में बच्चों की अधिक भागीदारी को रोकना और उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा करना है. बता दें कि चीन समेत दुनियाभर में हाल के दिनों में बच्चों में ऑनलाइन गेमिंग को लेकर क्रेज बढ़ता हुआ दिखाई दिया है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने नेशनल प्रेस एंड पब्लिकेशन एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा जारी एक नोटिस का हवाला देते हुए बताया कि ऑनलाइन गेम प्रोवाइडर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को केवल एक घंटे के लिए नाबालिगों को सेवाएं दे सकते हैं. वे छुट्टियों के दौरान भी दिन में केवल एक घंटा ही ऑनलाइन गेम सकते हैं. नए नियम देश में टेक्नोलॉजी कंपनियों पर होने वाली बड़ी कार्रवाई का हिस्सा हैं.
नए नियम से गेम क्षेत्र की बड़ी कंपनी टेनसेंट समेत चीन की कुछ बड़ी तकनीकी कंपनियां प्रभावित होंगी. टेनसेंट का आनर आफ किंग्स आनलाइन मल्टीप्लेयर गेम दुनिया भर में लोकप्रिय है. इसके अलावा नेटइज गेमिंग कंपनी भी प्रभावित होगी.
ओलंपिक गेम्स में दूसरे नंबर पर रहने वाले चीन का यह कदम भले ही कड़ा हो, लेकिन बच्चों की शिक्षा और सेहत के लिहाज से अहम है. फिजिकल गेम्स से दूर होकर ऑनलाइन गेम्स में बिजी रहने के चलते बच्चों की सेहत पर असर पड़ने को लेकर असर चिंताएं जाती रही हैं. ऐसे में चीन सरकार का यह कदम वाजिब मालूम पड़ता है.

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…