USA के बाद लैटिन अमेरिका में दिखा चीनी बैलून

इंडिया फर्स्ट। अमेरिका। अमेरिका के बाद अब लैटिन अमेरिका के आसमान में भी एक बैलून उड़ता दिखाया दिया है। शुक्रवार रात पैंटागन के ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि हमें रिपोर्ट्स मिल रही हैं कि एक और बैलून लैटिन अमेरिका की तरफ से आ रहा है। उन्होंने कहा- हमारा अंदाजा है कि यह एक और जासूसी बैलून है, जो चीन का ही है।

गुरुवार को अमेरिका के मोंटाना शहर में भी एक जासूसी बैलून दिखा था। जिसे अमेरिका की डिफेंस मिनिस्ट्री पैंटागन ने इंटेलिजेंस गैदरिंग यानी खुफिया जानकारी इकट्ठा करने वाला बैलून बताया था। घटना के बाद चीन ने माफी मांग ली थी और कहा था कि ऐसा गलती से हुआ है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…