हिंद महासागर में डूबी चीन की बोट, 39 लोग लापता; इनमें चीन, फिलिपींस और मलेशिया के नागरिक

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। 

हिंद महासागर में डूबी चीन की बोट, 39 लोग लापता; इनमें चीन, फिलिपींस और मलेशिया के नागरिक

हिंद महासागर में एक मछली पकड़ने वाली चीनी नाव डूब गई। जिसमें 17 चीनी, 17 इंडोनेशियाई और फिलीपींस के पांच लोग सवार थे। सभी लापता हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक लापता लोगों में से कोई भी नहीं मिला है।ये जहाज मंगलवार (16 मई) को स्थानीय समयानुसार लगभग 3 बजे पलट गया. घटना के समय जहाज पर 39 लोग सवार थे, जिनमें 17 चीनी चालक दल के सदस्य, 17 इंडोनेशियाई चालक दल के सदस्य और 5 फिलिपिनो चालक दल के सदस्य शामिल थे. हालांकि, खोजी दल मौके पर पहुंच कर खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन सभी 39 व्यक्ति लापता हैं

कब हुआ हादसा

चीनी अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि, कथित तौर पर मछली पकड़ने वाले इस जहाज पर 17 चीनी क्रू, 17 इंडोनेशिया के और 5 फिलीपींस के लोग सवार थे। अब तक लापता 39 लोगों में किसी का पता नहीं चल पाया है।

हालांकि चीन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इसकी निगरानी खुद राष्ट्रपति शी जिनपिंग कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार तड़के करीब 3 बजे (बीजिंग टाइम) हुई घटना के बाद संबंधित विभागों से इमरजेंसी रिस्पॉन्स मैकेनिज्म को तुरंत सक्रिय करने का निर्देश दिया।इस बीच, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नौका हादसे में लापता हुए लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आदेश दिया है। indiafirst.online

 

 

Comments are closed.

Check Also

#WAR IN RED SEA । हूती पर अमेरिका और ब्रिटेन का जबर्दस्त हमला।

इंडिया फर्स्ट। इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में हूती विद्रोहियों के 18 ठिकान…