भाईजान को रोकने वाले अफसर को इनाम: लोगों ने कहा- रियल सुपर हीरो

सुपरस्टार सलमान खान पिछले दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के लिए मुंबई से रूस रवाना हुए थे। इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर मौजूद सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के ASI सोमनाथ मोहंती ने सलमान को सिक्योरिटी चेक के लिए एंट्री गेट पर ही रोक लिया था।इसके बाद यह मामला काफी चर्चा में रहा था और CISF ऑफिसर सोमनाथ सोशल मीडिया पर ‘हीरो’ बन गए थे। इसके बाद खबर आई है कि सलमान को एयरपोर्ट पर रोकने के कारण सोमनाथ मुश्किल में पड़ गए हैं और उन पर CISF प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप लगे हैं, लेकिन CISF ने इसका खंडन किया है।
CISF ने इस मामले में चल रही गलत खबरों पर अपने सोशल मीडिया हैंडल लिखा, ‘इस ट्वीट में बताया गया कंटेंट गलत है और इसमें कोई भी फैक्ट नहीं है। असल में मामले से जुड़े अधिकारी को प्रोफेशनलिज्म दिखाने के लिए पुरस्कृत किया गया है।’ 
सलमान खान को CISF ऑफिसर सोमनाथ मोहंती द्वारा एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के लिए रोकने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसके बाद यूजर्स ने ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाने के लिए CISF के ASI सोमनाथ की जमकर तारीफ भी की थी। कई यूजर्स ने CISF ऑफिसर सोमनाथ को रियल सुपर हीरो भी कहा था।

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…