
इंडिया फर्स्ट न्यूज़ ब्यूरो | नागपुर। देशवासी इन दिनों बेतहाशा महंगाई की मार झेल रहे हैं. देशभर में पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. जनता परेशान है. महंगाई से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. गरीब तबके के लोगों को घर चलाने में काफी दिक्कत आ रही हैं. कई राजनीतिक पार्टियां और सामाजिक सगंठन सड़क पर उतर आए हैं. इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नागपुर पहुंचे. जहां देश में बढ़ती महंगाई को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और सिंधिया पर जमकर बरसे.सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को हाल के मंत्रिमंडल विस्तार में मिले उड्डयन मंत्रालय को लेकर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि सिंधिया और एयर इंडिया दोनों ही बिकाऊ हैं. रोजगार के अवसर खत्म हो गए. रेल बेच रहे हैं, प्लेन बेच रहे हैं.बघेल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वे (सरकार) एयर इंडिया को बेचने जा रहे हैं और वह मंत्रालय सिंधिया को दे दिया गया है. महाराष्ट्र के नागपुर में छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि एयर इंडिया का लोगो ‘महाराजा’ है. दोनों ही (ज्योतिरादित्य सिंधिया और एयर इंडिया) बिक्री योग्य हैं. एक की नीलामी होने वाली है और दूसरे को इसे बेचने का प्रभार दिया गया है.सीएम बघेल ने केंद्र की सत्तारुढ़ भाजपा नीत एनडीए सरकार की नीतियों को लेकर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को सात बरस से अधिक समय हो चुके हैं. सिवाय हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, युद्ध करेंगे, घूस कर मारेंगे. जैसे भड़काऊ भाषण बातों के अलावा इनके खाते में जनहित के नाम पर शून्य है. अगर जनहित की चिंता होती हो पेट्रोल-डीजल से लेकर साग-सब्जियों के भाव आसमान नहीं छू रहे होते. उन्होंने रिटेल प्राइज इंडेक्स, कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स और होलसेल प्राइज इंडेक्स में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए कहा कि ‘बहुत हुई महंगाई की मार’ के नारे से साथ सत्ता में आने वाली मोदी सरकार अपने पहले कार्यकाल में नोटबंदी और जीएसटी जैसे अदूरदर्शी कदमों से देश के अर्थव्यवस्था को रसातल में धकेल दिया. तो दूसरे कार्यकाल में कोरोना से निपटने में विवेकहीन कदमों से जनता को मार ही डाला. इनको महंगाई की चिन्ता न तो पहले कार्यकाल में थी, और न ही दूसरे कार्यकाल में.