भगवान लव-कुश मंदिर निर्माण का स्वीकृति आदेश लेकर पहुंचे CM

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को कुशवाहा समाज के महाकुंभ में भगवान लव-कुश मंदिर निर्माण और कुशवाहा समाज के सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति का आदेश लेकर पहुंचे। इनका निर्माण 10 करोड़ रुपए की लागत से होना है। आदेश दिखाते हुए CM ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, हम केवल घोषणा ही नहीं करते, जो कहते हैं, वो करते हैं।

भोपाल के भेल दशहरा मैदान में हुए महाकुंभ में CM ने कहा, मंदिर और सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा सागर में की थी। उन्होंने आदेश की कॉपी महाकुंभ में शामिल हुए कुशवाहा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य सरकार के मंत्री भारत सिंह कुशवाह को सौंपी। CM ने डेढ़ महीने पहले सागर में हुए कुशवाहा महासम्मेलन में मंदिर और भवन निर्माण की घोषणा की थी। निर्माण सागर में होना है।

 

 

CM ने इन घोषणाओं को भी गिनाया

. महात्मा ज्योतिबा फुले के जन्मदिवस पर जयंती समारोह मनाने का फैसला किया है। इस दिन ऐच्छिक अवकाश देना शुरू किया है।

. दमोह के शासकीय महात्मा ज्योतिबा फुले सीएम राइज उत्तर माध्यमिक विद्यालय का नामकरण कर दिया गया है।

. महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा की थी। शामिल कर लिया है।

. कुश कल्याण बोर्ड का गठन कर दिया है। इसमें नामांकन करना है, तो एक-दो दिन में चर्चा करके कर दिया जाएगा।

 

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…