
इंडिया फर्स्ट न्यूज़। दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में सत्तारूढ़ कांग्रेस और 15 सालों तक सत्ता में रह चुकी भाजपा दोनों ही पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही है। दुर्ग सांसद विजय बघेल के मुताबिक चुनाव में अगर उन्हें मौका मिलता है तो वे पाटन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे और उन्हें भारी मतों से शिकस्त देंगे।
सांसद ने मुख्यमंत्री के खिलाफ ही चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है, उनके मुताबिक सीएम ने शुरुआती दौर में खूब वाहवाही लूटी, लेकिन वर्तमान में जनता सच्चाई जान गई है। इस बार पाटन में कमल का फूल खिलेगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि दुर्ग जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों में भी भाजपा चुनाव जीतेगी।
indiafirst.online