मां को याद कर भावुक हुए CM भूपेश बोले- उन्होंने काफी कुछ सिखाया

इंडिया फर्स्ट। छत्तीसगढ़।

बालोद जिले के भरदा गांव में सीएम भूपेश बघेल ने एक पार्क का उद्घाटन किया। इसे मुख्यमंत्री की माता दिवंगत बिंदेश्वरी देवी बघेल की याद में बनाया गया है। सोमवार को यहां उनकी प्रतिमा का भी अनावरण सीएम बघेल ने किया। इस दौरान वे भावुक हुए और उनकी आंखें भर आईं। उन्होंने कहा-मां ने काफी कुछ सिखाया, उनके बारे में जब भी बोलना चाहता हूं, मेरी आंख भर जाती हैं।

कार्यक्रम में मंत्री अनिला भेड़िया, विधायक संगीता सिन्हा भी मौजूद रहीं। देवरी ब्लॉक के गांव भरदा में मुख्यमंत्री ने कई सौगात भी दी। वहीं उद्यान के लिए एक करोड़ रुपए की घोषणा की। विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि यह जमीन अपने आप में इतिहास बना रही है, एक जनपद सदस्य का सपना था कि, घाट में मंदिर को शामिल कर इसे संवारा जाए। साथ ही यहां बिंदेश्वरी देवी की प्रतिमा लगाई जाए। इसकी अनुमति भी मुख्यमंत्री की ओर से मिली। विधायक ने कार्यक्रम में 3 किलोमीटर सड़क निर्माण की भी मांग रखी।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…