
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो ।
छह के सीएम के हवाई जहाज़ को लैंडिंग की अनुमति नहीं ।
उप्र के अपर मुख्य सचिव ने लिखा पत्र, अनुमति नहीं देने को कहा ।
यूपी के लखीमपुर में हिंसा पर जारी सियासी घमासान के बीच, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है । सीएम बघेल ने योगी सरकार को तानाशाही सरकार कहा है । बघेल ने अपने जहाज़ की लैंडिंग की अनुमति नहीं देने संबंधी पत्र को ट्वीट कर, यूपी सरकार पर सियासी हमला बोला है । indiafirst.online
उत्तरप्रदेश की सरकार मुझे राज्य में न आने देने का फरमान जारी कर रही है।
क्या उत्तरप्रदेश में नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए गए हैं?
अगर धारा 144 लखीमपुर में है तो लखनऊ उतरने से क्यों रोक रही है तानाशाह सरकार?#लखीमपुर_किसान_नरसंहार pic.twitter.com/8kwEfpjYhp
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 4, 2021