
सीएम – आज पता चला कि कमलेश्वर जी की हैसियत कांग्रेस में बच्चे की है।
इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल ।
मप्र विधानसभा में पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर शिवराज सरकार को घेरने की जुगत में कांग्रेस ने खुद अपनी ही किरकिरी करवा ली । दरअसल भाजपा सरकार पर हमले तेज करने कांग्रेस ने पूर्व पंचायत कमलेश्वर पटेल को आगे किया हुआ था, इस पर जब सीएम शिवराज ने जवाब देना शुरु किया तो कमलेश्वर पटेल के तर्क उसके सामने नहीं टिक सके । ये भाँपकर कांग्रेसी विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि आप क्यों बच्चों के मुँह लग रहे है, कमलनाथ जी के सवालों का जवाब दिजिये । सज्जन वर्मा का ये बोलना था कि सीएम शिवराज ने तत्काल चुटकी लेते हुए कहा कि हमें ये नहीं पता था कि कमलेश्वर पटेल की हैसियत कांग्रेस में बच्चों जैसी है । सीएम शिवराज के इस तंज को तपाक से संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी उठा लिया और कांग्रेसियों से पूछा क्या कमलेश्वर पटेल की स्थिति कांग्रेस में बच्चों जैसी है .?? “हमारे मुख्यमंत्री जी विद्वान कह रहे हैं, आप बेचारे को बच्चा कह रहे हो?”इसके बाद तो कांग्रेस विधायक को झेंपना स्वाभाविक ही था । ( देखिये वीडियो )
indiafirst.online