
इंडिया फर्स्ट। उज्जैन।
सावन के तीसरे सोमवार पर उज्जैन के राजा महाकाल एक बार फिर अपनी प्रजा का हाल जानने निकले हैं। चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर और हाथी पर मनमहेश की प्रतिमा के अलावा गरुड़ रथ पर सवार भगवान शिव तांडव के रूप में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिकेय और कुणाल भी बाबा की सवारी में शामिल हैं। मंत्री मोहन यादव, महापौर मुकेश टटवाल समेत अन्य नेता भी मौजूद हैं।
इससे पहले सीएम सपरिवार दोपहर करीब दो बजे उज्जैन पहुंचे थे। उन्होंने परिवार समेत गर्भगृह में बाबा महाकाल के दर्शन कर अभिषेक किया। इसके बाद बाबा की पालकी की पूजा-अर्चना की।