
इंडिया फर्स्ट। भोपाल।
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार सुबह करीब सात बजे सिंगरोली ज़िले के समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के ज़रिये की। सीएम शिवराज इस दौरान बेहद तल्ख़ अंदाज़ में नज़र आए। उन्होने आंगनबाड़ी और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट की व्यवस्थाओं पर नाराज़गी जताते हुए सिंगरोली प्रशासन की जमकर क्लास ली। पढ़िये क्या कुछ कहा सीएम शिवराज ने ।
सीएम शिवराज और सिंगरोली प्रशासन के बैठक के प्रमुख अंश
सीएम हेल्पलाइन में चौथे स्थान पर हैं।
टीएचआर की क्या व्यवस्था है? भंडारण की व्यवस्था ठीक है? कोई गड़बड़ी तो नहीं है?
एडाप्ट इन आंगनवाड़ी में कितनी आंगनवाड़ियों को लोगों ने गोद लिया है
मैं पूछ रहा हूँ, जिन्होंने आगंगवाड़ी एडाप्ट की है, वो कागज पर की है या फिर कोई जाता भी वहां।
इसे जनअभियान के रूप में लें। आपके यहाँ इतनी औद्योगिक इकाइयां हैं, आपके यहाँ तो बड़ा काम हो सकता है।
आगंगवाड़ी केंद्रों में बिजली कनेक्शन के लिए अभियान चलाओ।
आगंनवाड़ी आइडियल होनी चाहिए, वहां पैसे की कमी नहीं है।
अमृत सरोवर की क्या स्थिति है?
काम कैसे हो रहे हैं, कुछ नवाचार ?
ODOP में क्या काम लिया है? कितना होता है
कोदों-कुटकी
प्रोसेसिंग व मार्केटिंग की व्यवस्था की है आप लोगों ने।
ODOP पर ढंग से ध्यान देना होगा अभी संतोषजनक काम नहीं हुआ।
पीडीएस सिस्टम के क्या हाल हैं, राशन मिल रहा है? 7 तारीख को अन्न उत्सव हो रहा है
मुझे यह बताएं राशन की दुकान चैक करते हैं।
मूंग दाल बंट गई बच्चों को। मूंगदाल न मिलने की शिकायतें आई हैं, देखिये इन्हें?
स्थानीय जो उद्योग लग रहे हैं, उनमें प्रमुखता से स्थानीय लोगों को रोजगार मिले।
देखिए हम लॉन्ग टाइम योजना बनाएं, सिंगरौली के बच्चों में कोई कमी नहीं है, उन्हें स्किल्ड बनाएं।
जनता की संतुष्टि मेरी पहली प्राथमिकता है, हम जनता के लिए ही हैं । पब्लिक को यह संतोष होना चाहिए कि सरकार उनके लिए काम कर रही है, उनकी संतुष्टि के असेसमेंट की व्यवस्था कीजिये । यह आपकी ड्यूटी है, अपराधियों को नेस्तनाबूद कर दो, नशे की शिकायतों पर कार्यवाई करो। मेरे पास फीडबैक का सिस्टम है, यदि आप काम अच्छे से नहीं करोगो तो मैं गंभीरता से लूंगा। अच्छा काम करोगे तो मैं साथ खड़ा हूं ।
indiafirst.online.