CM शिवराज ने कमलनाथ को कहा डिफेक्टिव मॉडल

इंडिया फर्स्ट। उमरिया 

मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे वैसे राजनैतिक दलों के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप रूप का सिलसिला लगातार तेज होता जा रहा है। अब इसी कड़ी में राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बीच जुबानी जंग लगातार बढ़ती जा रही है। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने उमरिया पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को ओल्ड और डिफेक्टिव मॉडल बताते हुए घेरा है। आपको बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच पर पहुंचते ही सबसे पहले तोअपनी सरकार और बीजेपी की उपलब्धियों को गिनाया। फिर भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार किया।

इसके बाद में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मॉडल को जमकर घेरा और घेरते हुए कहा कि कमलनाथ ने भाजपा सरकार की योजनाओं को बंद किया है। ये बड़ा ही डिफेक्टिव मॉडल है अगर यह मॉडल आया तो मध्यप्रदेश को बीमारू करेगा ये! लाड़ली बहना सुन लेना अगर ये मॉडल आ गया तो पहले तो बैगा, भारिया, सहरिया बहनों का पैसा बंद किया था अब ये लाड़ली बहना का भी पैसा बंद कर देगा ये नहीं देने वाला!कमलनाथ का मॉडल है भ्रष्टाचार का मॉडल, कमलनाथ मॉडल है वादाखिलाफी का मॉडल, कमलनाथ का मॉडल है ट्रांसफर को उद्योग बनाने का मॉडल, कमलनाथ का मॉडल है योजनाओं को बंद करने का मॉडल, कमलनाथ का मॉडल योजनाओं का पैसा खाने का मॉडल है।

मुझे जनता की जिन्दगी बदलना है। इन बच्चों का भविष्य बेहतर करना है। मेडिकल, इंजीनियरिंग की पूरी फीस मम्मी-पापा नहीं मामा भरवायेगा; ये मेरी गारण्टी है।बच्चो का भविष्य बेहतर हो। किसी गरीब की जिन्दगी में ये दिन न आये कि वो कहे, “काश मेरे पास पैसे होते तो मैं भी पढ जाता।” मामा होने का मतलब है निशुल्क शिक्षा की गारण्टी।

 

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली | विपक्षी नेता ने भारत से विवाद पर कहा- देश को पड़ोसियों से अलग-…