सीएम शिवराज दिखे आदिवासी रंग में – कहा कांग्रेस ने किया आदिवासियों का शोषण

इंडिया फर्स्ट । भोपाल।

भाजपा और एनडीए की ओर से ओडिशा की द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के चुनाव में संयुक्त प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री एवं पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan ) और पार्टी के प्रदेशाध्‍यक्ष विष्‍णुदत्‍त शर्मा समेत मध्य प्रदेश के सभी आदिवासी जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज और पार्टी के अन्‍य नेता आदिवासी रंग में रंगे नजर आए। कार्यक्रम के लिए मंच पर पहुंचने से पूर्व , सीएम शिवराज (cm shivraj ) और वीडी शर्मा आदिवासी लोक-कलाकारों के साथ जनजातीय लोक-संगीत की धुनों पर उनके साथ खूब नाचे।

कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह ने उपस्‍थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में जनजातीय वर्ग की महिला द्रौपदी मुर्मू देश के सर्वोच्च पद का दायित्व मिला है। कांग्रेस ने जनजातीय वर्ग का केवल शोषण किया है, उन्हें केवल वोट बैंक का साधन माना है ।
उन्होने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी के शोषण के अलावा कुछ नहीं किया शोषण किया… केवल झोंपड़ी में पड़ा रहने दिया।
लेकिन, यह भारतीय जनता पार्टी है। इसने एक नहीं अनेकों पद पर अनसुइया बहन छिंदवाड़ा की रहने वाली छत्तीसगढ़ की गवर्नर, मंगुभाई पटेल मध्यप्रदेश के गवर्नर….. कांग्रेसियों तुमने बनाया था क्या…??
तुमने तो आदिवासियों को केवल वोट लेने का माध्यम समझा था उन्हें सम्मान और स्थान अगर किसी ने दिया है तो “भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दिया है।”
( देखिये वीडियो )

Comments are closed.

Check Also

शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी

इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…