भोपाल में महाशिवरात्रि की धूम CM ने बड़वाले महादेव मंदिर में की पूजा

इंडिया फर्स्ट। भोपाल। राजधानी भोपाल के शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि पर भक्ति, आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है। सुबह 5 बजे से श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। सुबह 8.15 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़वाले महादेव मंदिर पहुंचे और करीब आधा घंटा पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि भगवान शिव सब पर कृपा करेंगे।

महापौर मालती राय, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, पार्षद मनोज राठौर आदि भी मौजूद थे। मंदिर में चांदी के रथ पर भगवान शिव की बारात निकलेगी। इसमें दूल्हा बने भगवान की नंदी पर बैठी चांदी की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र है। एक दिन पहले ही मंदिरों को फूलों और बिजली की झालरों से सजाया गया।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…