बस्तर में चुनाव से पहले दिख रहा धर्मांतरण के विरोध का रंग, धर्म वापसी कर रहे आदिवासी ग्रामीण

इंडिया फर्स्ट । जगदलपुर । राजेन्द्र बाजपेयी ।

बस्तर में पिछले लंबे समय से हुए धर्म परिवर्तिन के बाद अब आदिवासी समाज का मन अपने मूल सनातन धर्म की ओर फिर से प्रेरित होने लगा है । बस्तर में बड़ी संख्या में आदिवासी फिर से मूल धर्म में लौटकर घर वापसी कर रहे है ।
ऐसा ही एक मामला लौहण्डीगुड़ा के सात परिवारों का है ।

इन 7 परिवार के 71 ग्रामीणो ने घर वापसी की है । इन लोगों ने धर्म परिवर्तन कर दूसरे रिलिजन को अपना लिया था । लेकिन बहुत जल्द ही उनका मन विचलित होने लगा और उन्होंने अपने मूल सनातन हिन्दू धर्म में वापसी कर ली ।

लौहण्डीगुड़ा में 31 और तोकापाल में 40 लोगों की वापसी ।लोहंडीगुड़ा और तोकापाल ब्लाक का मामला ।

इन सभी लोगों का पूजा-पाठ कर समाज के बुजुर्गों ने मूल हिन्दू धर्म में वापसी करवाई|

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…