
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। मप्र के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर झटकेदार तंज कसा है । बिजली को लेकर कांग्रेस के आरोपो पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि “ वहाँ खुद ही करंट ख़त्म हुआ पड़ा है “ ( देखिये वीडियो ) |
आपको बता दें कि मप्र में 30 अक्टूबर, 2021 को होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस के को संभावित उम्मीदवारों में से एक सुलोचना रावत ( जोबट, झाबुआ ) ने जहां भाजपा ज्वाइन कर ली है वहीं खंडवा लोकसभा से कांग्रेस के मज़बूत दावेदार माने जा रहे अरुण यादव ने चुनाव लड़ने से ही इंकार कर दिया है । मप्र के गृहमंत्री और भाजपा के तेज़तर्रार प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा का ये तंज, इसी संदर्भ में माना जा रहा है । indiafirst.online
Read More: 23 वीं बटालियन भोपाल में दिया जा रहा देशी कुत्तों को प्रशिक्षण।