
इंडिया फर्स्ट | रायपुर |
दीपक बैज को मिली प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा फेरबदल किया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की जगह दीपक बैज को कुर्सी थमा दी है। दीपक बैज सांसद हैं। अब उन्हें छत्तीसगढ़ की कांग्रेस पार्टी की कमान सौंपी गई है।
छत्तीसगढ़ में लंबे समय से प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे मोहन मरकाम का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका था। जून माह में मोहन मरकाम को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी में बैठे 4 साल का वक्त पूरा हो चुका था। अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने फैसला लेते हुए आदिवासी क्षेत्र से आने वाले दीपक बैज को प्रदेश में कांग्रेस की कमान सौंप दी है।
पीसीसी चीफ बदले जाने पर मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा, ये पार्टी हाई कमान का निर्णय है। दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देते हैं। मोहन मरकाम भी अच्छा काम कर रहे थे। दीपक बैज भी अच्छा काम करेंगे। आगामी चुनाव में इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मोहन मरकाम को आगे क्या जिम्मेदारी दी जाएगी, इसकी जानकारी नहीं है। जो भी फैसला होगा जो भी फैसला लिया जाता है, ये हाई कमान का होता है।