कांग्रेस नेता के 6 साल के भतीजे की हत्या

इंडिया फर्स्ट। महू। महू में एक कांग्रेस नेता के 6 साल के भतीजे का अपहरण कर हत्या कर दी गई। बच्चे का शव एक पुलिया के नीचे मिला है। अपहरण करने वालों ने हत्या से पहले बच्चे के परिजन को फोन करके 4 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। महू के सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. एचआर वर्मा ने बताया कि बच्चे की हत्या मुंह में कपड़ा ठूंसकर और नाक दबाकर की गई है। मामला किशनगंज थाना क्षेत्र के गांव पिगडंबर का है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी परिवार का करीबी बताया जा रहा है।

कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह चौहान के छोटे भाई जितेंद्र सिंह चौहान का बेटा हर्षू (6) रविवार शाम 6 बजे घर से लापता हो गया था। परिजन ने कई घंटों तक गांव सहित आसपास के एरिया में हर्षू को ढूंढा। वह नहीं मिला, तो पुलिस को शिकायत की। पुलिस भी बच्चे की छानबीन में लगी रही। देर रात पता चला कि बच्चे का शव चोरल में आने वाले सैंडल मेंडल गांव की एक पुलिया के नीचे पड़ा है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…