भैंस के आगे बीन बजाना पड़ा भारी – कांग्रेसियों पर मुक़दमा दर्ज

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बढ़ती महंगाई और बिजली दरों को लेकर प्रदर्शन में भैंस के आगे बीन बजाना युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ गया. कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता कानून समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है ।
पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर पशु क्रूरता कानून समेत धारा 147, 188 के तहत एफआईआर दर्ज किया है. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बंगले के घेराव की भी कोशिश की थी. जहां कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक कांग्रेस के अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था ।
गौरतलब है कि बुधवार को भोपाल में युवक कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ती महंगाई और बिजली की बढ़ती दरों को लेकर प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन में कार्यकर्ता भैंस लेकर पहुंचे थे. जहां भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन किया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई कांग्रेसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है ।

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…