BJP jan ashirwad yatra 2023: विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर कांग्रेस ने कसा तंज

इंडिया फर्स्ट | भोपाल ।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर तेज हो चुका है। इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।

बता दें कि चुनाव से पहले बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है। इस बार बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रदेश पर खास नजर है। वे तीन सितंबर को सतना जिले के चित्रकूट से बीजेपी की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे।

बीजेपी की यात्रा को लेकर कांग्रेस ने कसा तंज़-

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी काठ की हांडी को बार-बार चढ़ाने की कोशिश कर रही है। 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज जी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी, जिसका स्वागत मध्य प्रदेश की जनता ने पत्थर फेंक कर किया था। जनता ने आशीर्वाद की जगह ऐसा अभिशाप दिया कि यात्रा को बीच रास्ते में ही बंद करना पड़ा था।

उन्होंने आगे लिखा है कि इस बार दिल्ली के शाहों ने खुद ही यात्रा को पांच हिस्सों में बांटकर इसका पंचनामा कर दिया है। इस तरह यह आशीर्वाद यात्रा टुकड़े-टुकड़े यात्रा में बदल गई है और जनता जल्द ही इसे आशीर्वाद की जगह बर्बाद यात्रा में बदल देगी।

Comments are closed.

Check Also

विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित

इंडिया फर्स्ट। भोपाल । मप्र विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को पहला दिन रहा। राज्यपाल के अभ…