
इंडिया फर्स्ट। केरल
केरल के कोल्लम शहर में कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एक करतूत सोशल मीडिया की सुर्खियों में है. दरअसल कांग्रेस के इन सभी कार्यकर्ताओं पर सब्जी दुकानदारों से जबरन वसूली का आरोप लगा है. इस मामले की तस्वीरें वायरल होने के बाद बीजेपी ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.
कोल्लम से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दावा किया गया है कि जब एक सब्जी वाले ने कांग्रेस की भारत जोड़ यात्रा के लिए चंदा नहीं दिया तो न सिर्फ उसके साथ मारपीट की गई बल्कि उसकी दुकान में जमकर तोड़फोड़ की गई. वहीं इतना ही नहीं पीड़ित सब्जी विक्रेता ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ये आरोप भी लगाया है कि जब उन्होंने राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा के खर्च के लिए दो हजार रुपये का चंदा देने से मना किया तो उसे पीटने के बाद जान से मारने की धमकी भी दी गई.
indiafirst.online