अडाणी ग्रुप की जांच को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन आज

इंडिया फर्स्ट। नई दिल्ली। अडाणी ग्रुप के खिलाफ जांच की मांग को लेकर कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन करेगी। इस मामले में आज संसद में भी हंगामे की आशंका है। शुक्रवार को भी भारी हंगामे के बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही 6 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। उधर, फोर्ब्स की अमीरों की रियल टाइम लिस्ट में गौतम अडाणी 21वें स्थान पर हैं।

कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आज पार्टी देशभर में LIC और SBI दफ्तरों के सामने आंदोलन करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आम लोगों के पैसे का इस्तेमाल अपने दोस्तों की मदद के लिए कर रही है। कांग्रेस सांसद आज संसद भवन में गांधी प्रतिमा के पास धरना भी देंगे।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…