#MP FIRST नए मंत्रियों के नाम और संख्या पर नहीं बन सकी सहमति, सीएम हाउस में देर रात तक हुआ मंथन

इंडिया फर्स्ट | भोपाल |

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार देर रात मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बैठक की। सीएम हाउस में हुई इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहे।

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले मंत्रियों के नाम, संख्या और शपथ लेने के समय पर सहमति नहीं बन सकी। बताया गया है कि बैठक में शामिल नेता राजेंद्र शुक्ल और गौरीशंकर बिसेन को लेकर राजी थे लेकिन बाकी दो नामों को लेकर पशोपेस बरकरार है। ऐसे में एक बार फिर सरकार और संगठन के बीच मंथन होने की पूरी संभावना है। इसमें नए मंत्रियों के नामों पर सहमति बनने के बाद ही शपथ दिलाई जा सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गुरुवार का कार्यक्रम भी जारी हो गया है। जिसे देखते हुए गुरुवार को मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना नहीं बन रही है।

मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में फिलहाल 30 मंत्री हैं जबकि कुल पद 35 हैं। इस हिसाब से अभी चार मंत्री और शामिल किए जा सकते हैं। विंध्य से राजेंद्र शुक्ला और महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन का नाम लगभग तय है। अन्य नामों में प्रीतम लोधी, राहुल लोधी या जालम सिंह पर सहमति बन सकती है।

हालांकि, नए मंत्रियों को कामकाज के लिए सिर्फ डेढ़ माह का ही वक्त मिलेगा। एक-दो दिन में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। भाजपा इस विस्तार के जरिए विधानसभा चुनाव से पहले जातिगत समीकरण के साथ नाराजगी और क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश में है। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी

इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…