
इंडिया फर्स्ट। मेरठ। UP में मेरठ-दिल्ली रोड पर रविवार रात रोडरेज की हैरान करने वाली घटना हुई। यहां एक कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी। चालक, कार को सड़क पर खड़ा करके कंटेनर ड्राइवर को समझाने गया। इस पर दोनों में बहस शुरू हो गई। फिर गुस्से में कंटेनर ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट कर दौड़ा दी। कार, कंटेनर के आगे खड़ी थी। वह करीब 2 किमी तक कार को घसीटता रहा। घटना के वक्त कार में तीन युवक बैठे थे, उन्होंने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई।
पुलिस और राहगीर भी कंटेनर का पीछा करते रहे। पुलिसकर्मी बार-बार कंटेनर चालक को गाड़ी रोकने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन, वह नहीं माना। आखिर में एक मेट्रो के पिलर से टकराकर कंटेनर रुक गया। इसके बाद पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की।
indiafirst.online