ये हैं दुनिया के तीन ऐसे देश, जहां अभी तक शुरू नहीं हुआ वैक्सीनेशन

एक ओर जहां विकसित देशों में कोरोना रोधी टीके  की सामान्य खुराक पूरी कर अतिरिक्त खुराक दी जाने लगी है, वहीं दुनिया के तीन देश ऐसे हैं जहां अभी तक टीकाकरण शुरू भी नहीं हुआ है. ये देश हैं- उत्तर कोरिया, बुरुंडी और इरिट्रिया. यहां हैरानी वाली बात है कि चीन का दोस्त होने के बावजूद उत्तर कोरिया में अब तक वैक्सीन नहीं लगी है. गौरतलब है कि दुनिया भर में अब तक पांच अरब से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. इन पांच अरब खुराकों में से लगभग 40 प्रतिशत (1.96 अरब) चीन में दिया गया है. भारत में 58.9 करोड़ और अमेरिका में 36.3 करोड़ खुराक दी गई हैं. ये तीन वे देश हैं जहां सबसे अधिक डोज लगाए गए हैं.
दस लाख से अधिक आबादी वाले देशों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) अग्रणी है, जहां प्रति 100 की संख्या पर 179 खुराकें दी गई हैं. इसका मतलब हुआ कि वहां लगभग 75 प्रतिशत आबादी को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है. वहीं दूसरी ओर, तीन देशों- बुरुंडी, इरिट्रिया और उत्तर कोरिया, ने तो अभी तक टीकाकरण अभियान शुरू भी नहीं किया है.
हालांकि, अधिकांश गरीब देशों ने भी, मुख्य रूप से कोवैक्स योजना शुरू होने के बाद अब टीकाकरण शुरू कर दिया है, लेकिन इनके यहां टीकाकरण का अनुपात विकसित देशों की तुलना में बहुत असमान है. समझने के लिए विश्व बैंक द्वारा परिभाषित उच्च आय वाले देशों ने जहां अपनी 100 की आबादी पर 111 खुराकें दी हैं वहीं कम आय वाले देशों में 100 की आबादी पर केवल 2.4 खुराक ही लगाई गई हैं. इन गरीब देशों में टीके कुछ अमीर देशों द्वारा दान दिए जाने के बाद हाल ही में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो पाया है.

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…